भिलाई। रिसाली स्थित आईजी बीएसएफ मुख्यालय में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत वॉकाथन का आयोजन किया गया। आईजी बीएसएफ सतीश एस खंडारे के निर्देश पर पांच किमी वॉकाथन में 150 से अधिक अफसर व जवानों ने हिस्सा लिया। रिसाली मुख्यालय में आईजी सतीश एस खंडारे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन का मुख्य उद्वेश्य जवानों को सिद्धांतो पर आधारित सेवा प्रदान कर अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी तथा बिना पक्षपात के करने के लिए प्रेरित करना एवं जागरूकता फैलाना था ।
आईजी बीएसएफ मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को 5 किलोमीटर वॉकाथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत सतर्कता अधिकारी बीएसएफ प्रवीण कुमार रंजन द्वारा वॉकाथन कार्यक्रम के आयोजन का उद्वेश्य बाताकर की गई। उप महानिरीक्षक बीएसएफ सीमान्त मुख्यालय बलवंत सिंह पंगते ने इस कार्यक्रम में भाग ले रहे लगभग 152 अफसर व जवानों को हरी झंडा दिखा कर रवाना किया।