भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में विशेष जांच की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में जांच कर 4 लाख से ज्यादा का कैश बरामद किया गया है। दोनों ही मामलों में कैश को लेकर कोई जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पहले मामले में जांच के दौरान नेवई थाना क्षेत्र में एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 एलयू 4899 की जांच की गई। एक्टिवा मरोदा निवासी पवन कुमार चला रहा था। एक्टिवा से 500, 200, 100, 50 रुपए के कुल 1,98,050 बरामद किया गया। उक्त रकम को लेकर पवन कुमार कोई जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने एक्टिवा व कैश को जब्त कर लिया है।
दूसरे मामले में अहिवारा एफएसटी टीम में सोमवार की शाम 17.20 बजे चेकिंग के दौरान सिरसा भिलाई 03 के पास दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 07 सी. ई. 1596 चालक कमलेश कुमार पिता शिवनंदन लाल निवासी भिलाई 03 के वाहन से 2,50,000 रुपए बरामद किए। इसमें 500 रू के 300 नोट एवं 200-200 के 500 नोट जुमला 2,50,000 रू. जप्त किया गया है। जिससे रकम के संबंध में पूछताछ किया जो उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह शुभकामना ज्वेलर्स भिलाई 03 में कार्य करता है। उक्त राशि को बैंक में जमा करने ले जाने की बात बताई लेकिन सही जानकारी नहीं दे पाया। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने रकम जब्त कर लिया है।
