भिलाई। चुनावी माहौल में दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार सामान के अवैध परिवहन पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में जेवरा सिरसा चौकी और एसएसटी ने मिलकर लाखों रुपए के चादर जब्त किए हैं। दरअसल चादर जिस ट्रक से लाया जा रहे थे उनके संबंध में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं सके। जेवरा पुलिस ने पूरे चादर जब्त कर लिए। जब्त चादरों की कीमत 15 लाख रूपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जेवरा सिरसा चौकी के सामने लगाए गए एसएसटी प्वाइंट पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 0951 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसमें भारी मात्रा में चादर मिले। ट्रक चालक से उन चादरों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई भी दस्तावेज नहीं दे सका। इसके बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने चादरों को जब्त कर लिया है। जब्त चादरों की कीमत करीब 15 लाख रुपये आकी गई है। फिलहाल अभी चादरों की खरीदी और परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।