भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की भिलाई इकाई द्वारा प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में पहले मतदान फिर दुकान अभियान चलाया जा रहा है। चेम्बर के इस अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है। व्यापारी स्वयं सामने आकर मतदान का संकल्प ले रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सुपेला बाजार के सभी व्यापारियों पहले मतदान फिर दुकान का संकल्प लिया। इस दौरान अजय भसीन ने अपील करते हुए कहा कि व्यापारी मतदान के दिन पहले परिवार के साथ वोटिंग करेंगे और उसके बाद दुकान खोलेंगे।
अजय भसीन ने यह भी कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों मे के आने वाले ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित करेगें। बाजार में आ रहे ग्राहक भी चेम्बर के अभियान का हिस्सा बन रहे है एवं चेम्बर द्वारा दिलाई गई शपथ से प्रेरणा लेकर वो अपने गली माहौले में मतदान के लिए लोगों को जाग्रत करने केलिए जुड़ रहे है। इस अभियान के दौरान अजय भसीन, सुनील मिश्रा, देवेन्द्रर सिंह बराह, आदित्य शुक्ला, विनय सिंह, शिवराज शर्मा, अखिलेश सिंह, राजकुमार जायसवाल, एस. सम्मन, शरमद इमाम, रंगनाथ पाण्डे, हरीश शर्मा, ठाकुर गौतम सिंह, मुरली दलई, मनोज माखीजा, सुरेश होतवानी, हेमंत अरोरा, भास्कर राव, रॉकी अग्रवाल, गौरव मोंगिया, अमित जगवानी व विनोद प्रसाद उपस्थित रहे।