बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना जिले के डोंडी थाना क्षेत्र की है। गुरुवार रात करीब आठ से 9 बजे के बीच की यह घटना है। हादसे के बाद कार सवार वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बाइक सवारों के शवों को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
घटना के संबंध में डौंडी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया की कार चालक कच्चे से डोंडी की ओर जा रहा था। इस दौरान दुपहिया वाहन में तीन युवक डोंडी से अपने घर को लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई शुरू की। मृतकों की पहचान छत्रपाल कोर्राम पिता उत्तम कोर्राम 23 वर्ष ग्राम जुरहाटोला, जितेश दर्रो पिता स्वर्गीय वीर दर्रो 26 वर्ष ग्राम कुआं गोंदी और छूलेश्वर खुर्श्याम पिता घासी उम्र 28 वर्ष ग्राम कुंवागोन्दी थाना डोंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस कार से हादासा हुआ वह बालोद के एक व्यापारी के नाम की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।