नारायनपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बड़े पैमाने पर सागौन की तस्करी हो रही है। वन विभाग ने नारायणपुर के सातधार इंद्रावती में बड़ी संख्या में सागौन चिरान जब्त किया गया है। जहां सागौन की तस्करी हो रही थी उसमें यहां के एक एएसआई भी मिला हुआ है। फिलहाल वन विभाग ने वाहन सहित तस्करों को पकड़ लिया है। तस्कर टिप्पर वाहन से रात के अंधेरे में चिरान ले जा रहे थे।
नारायणपुर वन विभाग को खबर मिली कि रात को कढ़ेमेटा कैंप से लाखों का सागौन टिप्पर में लोड करके निकाला जा रहा है। इस सूचना के बाद नारायणपुर वन विभाग की टीम पूरे रास्ते में रात्रि कालीन गस्त लगा दी जगह- जगह वन रक्षकों को खड़ा किया गया था। नारायणपुर वन विभाग ने बारसूर वन विभाग की सहायता से रात में ही सातधार बड़ी पुलिया में अपना एंबुस लगा रखा था जहां टिप्पर वाहन को रोककर इसमें सागौन की चिरान जब्त की गई। इस पूरे अवैध कारोबार में जिस एएसआई की भी संलिप्तता बताई जा रही है उसक नाम शोभी राम नेताम है जो कि नारायणपुर के कोड़ेनार ने पदस्थ है। टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को रंगे हाथो धर दबोचा। वन कर्मियों ने जो चिरान जब्त किया है उसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।