कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नकली सोना गिरवी रख लाखो का लोन लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मिर्जापुर गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक कोरबा का रहने वाला है। मामला कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।
दरअसल पुलिस इन दिनों चुनाव के कारण शहर में वाहनों की गहन जांच कर रही है। जांच के दौरान टीपी नगर के पास बाइक सवार एक युवक के पास से थैली में सोना चांदी के जेवरात मिले। जब जेवरातों की जांच की गई तो वे नकली निकले। पूछताछ में पता चला कि उसके दो अन्य साथी भी हैं, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों मिर्जापुर के रहने वाले हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि नकली सोना गिरवी रख यह लोग बैंकों से लोन लेते हैं।
यही नहीं नकली सोना सर्राफा व्यापारियों के पास भी खपाते हैं। पुलिस की जांच में यह भी आया कि तीनों ने पूर्व में इसी प्रकार एचडीएफसी कोसाबादी ब्रांच में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लिया था। पकड़े गए आरोपियों में मुनव्वर, अभिनव और उसका एक साथी शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने नकली सोने की चूड़ियां और अन्य सामान जब्त किया है। बस स्टैंड क्षेत्र में नए शिकार की खोज के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इन लोगों ने चांदी से बने सामान पर गोल्ड कोटिंग कर रखी थी। फिलहाल सीएसईबी चौकी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।





