भिलाई। सुपेला में ट्रांसपोर्टर को चाकू दिखाने व मारपीट के बाद उसकी ट्रक में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को बदमाश ने ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में घुसकर उन्हें धमकाया था। ट्रांसपोर्टर ने बचकर जान बचाई तो इसके बाद उसने खड़ी ट्रक मे तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में पीड़ित ने सुपेला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 327, 427 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
बता दें सेक्टर 5 स्ट्रीट न 16 क्वाटर नं 1/डी निवासी रोहित नायक ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का आफिस वेंकटेश्वर टाकिज के पास है। 7 अक्टूबर की दोपहर बाद शंकर पारा का रहने वाला हरीश पाल उर्फ विक्की पहुंचा। वह में उनकी ट्रक क्रमांक CG 07 CJ 6231 को चलाता था। ट्रक शीतला तालाब शिव मंदिर के पास खडी थी। हरीश पाल ऑफिस पहुंचकर गांजा पीने के लिए रुपए देने की मांग करने लगा। मना करने पर गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट की। यही नहीं वह चाकू निकाल कर लहराने लगा। यह देख रोहित नायक वहां जान बचाकर निकाला। इसके बाद उसने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी।
इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर सुपेला पुलिस ने घेराबंदी कर हरीश पाल उर्फ विक्की को पकड़ा। आरोपी के पास लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हरिश पाल आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रहलाद बाजपेयी, आरक्षक नागेश्वर राव का विशेष योगदान रहा।