बिलासपुर। जिले सिरगिट्टी थाना क्षेत्र सप्ताहभर पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का पड़ोसी निकला। दरअसल आरोपी पड़ोसी व मृतक का अक्सर विवाद होता था और गाली गलौच से परेशान रहता था। हत्या के लगभग 6 दिन बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।।
बता दें सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में 25 सितंबर की रात गांव के रहने वाले सुखनंदन धूरी की कुर्सी पर बैठे हुए लाश मिली थी। सुखनंदन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के छोटे भाई रघुनंदन धूरी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके भाई सुखनंदन धूरी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के शिकायत के आधार पर संदेहियों की पतासाजी शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक का पड़ोसी ओमप्रकाश मरकाम से अक्सर विवाद होता था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ओम प्रकाश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक अपने घर पर बैठकर अक्सर गाली गलौच करता था। कई बार समझाने पर भी उसकी समझ में नहीं आया इसलिए गुस्से में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।