रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने विसर्जन के दौरान वाली गुंडागर्दी को रोकने विशेष अभियान चलाया। दो दिन चले अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे 52 बदमाशों को हिरासत में लिया जो अपराधिक प्रवित्ति के थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन झांकी में चेकिंग फ्रिस्किंग हेतु विशेष टीमों को लगाया गया। पुलिस की सक्रियता से झांकी में शामिल गुंडे बदमाश घटना करने से पहले गिरफ़्तार हुए। झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची, शराब लेकर पहुंचे 52 बदमाश पुलिस की गिरफ़्त में आए। 23 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट व चोरी के प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस दौरान झांकी में विवाद कर शांति भंग करने की कोशिश करते 29 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी गई।