रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के बस्तर दौरे को नाकाम करने कांग्रेस ने बड़ी चाल चल दी है। पीएम मोदी 3 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग मैदान में चुनावी सभा लेंगे और कांग्रेस ने इसी दिन बस्तर बंद का ऐलान किया है।
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में रविवार को इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर में पीएम मोदी आए और झूठ बोलकर चले गए। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को नगरनार स्टील प्लांट का उद्धघाटन करेंगे और उसे निजी हाथों में सौंपने के लिए बस्तर आ रहे हैं।

सीएम बघेल ने कहा कि आदिवासियों की जमीन एनएमडीसी को दी गई है। प्लांट में नौकरी के लिए आदिवासी लगातार आंदोलन करते रहे। विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस ने आदिवासियों को उचित व्यवस्थापन के लिए पत्र लिखा था। सरकार में आने के बाद नगरनार प्लांट को राज्य सरकार ने विधानसभा में संकल्प पारित कर प्लांट के अधिग्रहण की बात रखी लेकिन केन्द्र सरकार ने यहां भी अडंगा लगा दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों ने भी विधानसभा में स्टील प्लांट के निजीकरण नहीं करने और अधिग्रहण की स्थिति में राज्य सरकार को दिये जाने के अशासकीय संकल्प पर सहमति दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इस संदर्भ में एक पत्र लिखा था। अब अंतत: भाजपा नगरनार प्लांट को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर आदिवासी समाज भी आक्रोशित है और विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। यही वजह है कि 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया गया है।