रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केन्द्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। तीन माह में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। शनिवार को वे बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले वे रायपुर और रायगढ़ में सभा ले चुके हैं।
बता दें भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू की। इसके बाद 15 सितंबर को जशपुर से दूसरी यात्रा शुरू की गई। दोनों यात्राएं छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं तक पहुंचकर सरकार की नाकामियों को गिना चुके हैं। अब इसका समापन बिलासपुर में होने जा रहा है। शनिवार को बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। दो दिन बाद यानी 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्तर प्रवास पर पहुंचेगे। यहां के जगदलपुर में भी वे आमसभा को संबोधित करेंगे। यानी तीन दिन के भीतरी प्रधानमंत्री दो बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं।