भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 1 अक्टूबर को चेंबर के सदस्य बाजारों में सफाई कार्य करेंगे। सभी बाजारों में चेम्बर के सदस्य एक घंटे का श्रम दान देते हुए रविवार 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बाजारों में सफाई करेंगे।
प्रसार प्रभारी शंकर सचदेव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आह्वान पर “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान को भिलाई चेम्बर द्वारा भिलाई की सभी बाजारों में 1 घंटा चलाया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने शुक्रवार को प्रदेश मंत्री अजय भसीन व गार्गी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई चेम्बर की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी बाजारों में यह श्रमदान अभियान किया जाएगा।
इस संबंध में अजय भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम में भिलाई के सभी बाजारों में व्यापारी प्रतिनिधि नियुक्त किये गए हैं जो अपने अपने क्षेत्रों में पूरी टीम के साथ सफाई करते हुए अपने बाजारों को स्वच्छ करके स्वछता ही सेवा है का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि जवाहर मार्केट में शिवराज शर्मा को प्रभारी बनाया गया। राजीव गुप्ता सर्कुलर मार्केट में यूरिनल क्षेत्र में अपनी टीम के साथ 1 अक्टूबर को श्रम दान करेंगे। राजकुमार जायसवाल को लिंक रोड से जलेबी चौक तक का प्रभारी नियुक्त किया गया।

इसी प्रकार अनाज मार्केट पावर हाउस के लिए प्रेम ठकवानी, विनय सिंह को दक्षिण गंगोत्री, उत्तम चंद जैन व नरेश वासवानी सेक्टर 6, राकी अग्रवाल व हेमंत अरोरा को नेहरू नगर व स्मृति नगर,सुपेला अनाज मार्किट विनोद प्रसाद, होलसेल होजियरी मार्केट राकेश मल्होत्रा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्रमदान देकर अपने अपने बाजारों को स्वच्छता की ओर ले जाएंगे।