बिलासपुर। बीती रात बिलासपुर के सरगांव में हुई सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव की मौत हो गई। अनुपम अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। वहीं उनकी पत्नी नीतिका भार्गव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुपम भार्गव अपनी पत्नी नीतिका भार्गव के साथ अपनी कार से रायपुर लौट रहे थे। अभी वे सरगांव क्रास कर रहे थे कि सड़क पर ट्रक की ट्रॉली से उनकी कार टकराई। कार अनुपम भार्गव खुद ही ड्राइव कर रहे थे। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कुछ ही देर बाद अनुपम भार्गव ने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल नितिका को अस्पताल पहुंचाया।
जाने माने कलाकार थे अनुपम
अनुपम भार्गव छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार थे। छत्तीसगढ़ फिल्मों के साथ ही यूट्यूब पर भी वे काफी एक्टिव थे। मूलतः सरकंडा बिलासपुर निवासी अनुपम भार्गव पिछले दो वर्ष से रायपुर के कबीर नगर में रह रहे थे। अनुपम भार्गव ने ‘3 ठन भोकवा से छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अभिनय व निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। इस फ़िल्म में उन्होंने शर्मा सिंह बघेल का हास्य किरदार निभाया था, जिसे काफी सराहा गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘हमर फैमिली नंबर वन, ‘टिकट टू छालीवुड, ‘कृष्णा अनुज खाटी मितान एवं ‘जिमी कांदा जैसी फ़िल्में निर्देशित की और इनमें अभिनय भी किया। पिछले साल अनुपम द्वारा निर्देशित और मन कुरैशी एवं मुस्कान साहू अभिनीत फ़िल्म साथी रे रिलीज हुई थी। सड़क हादसे में अनुपम की मौत से छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
