भिलाई। विघ्नहर्ता भगवान गणेश का महाउत्सव 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान भक्त बप्पा की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। मान्यता है कि बप्पा की पूजा से जीवन के सारे कष्ट, दु:ख और परेशानियां खत्म होती हैं। भगवान गणेश अपने भक्तों पर कृपा की बारिश करते हैं और रिद्धि-सिद्धि से उनकी झोली भरते हैं।
इस पावन पर्व पर शास्त्री नगर वार्ड-19 केम्प-1 में एकलव्य गणेशोत्सव समिति द्वारा बीते 15 वर्षों से लगातार गणेश जी की मूर्ति स्थापना की जा रही है। मूर्ति स्थापना का यह 16वां वर्ष है। समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाभोग (भंडारा) का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे का आयोजन कल यानि कि 27 सितंबर को शाम 7 बजे के बाद से महाभोग का वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने अपील की है कि सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करने अधिक से अधिक संख्या में पधारे।
पुराणों के मुताबिक गणेश जी का जन्म भादौ की चतुर्थी को दिन के दूसरे प्रहर में हुआ था। उस दिन स्वाति नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त था। ऐसा ही संयोग 19 सितंबर को बना। इन्हीं तिथि, वार और नक्षत्र के संयोग में दोपहर में जब सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है, तब देवी पार्वती ने गणपति की मूर्ति बनाई और उसमें शिवजी ने प्राण डाले थे।
