बलौदाबाजार। दो दिन पहले शिवनाथ नदी में छलांग लगाने वाले युवक-युवती में से युवती की लाश को तीसरे दिन बरामद किया गया। युवक ने पहले ही तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली थी। वहीं युवती के डूबने पर उसकी तलाश की जा रही थी। एनडीआरएफ और नगर सेना की टीम लगातार सर्च कर रही थी जिन्हें आज सफलता मिली। सर्चिंग टीम को युवती का शव झाड़ी में फंसा मिला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बता दें बॉबी उर्फ दुर्गेश यादव (22) निवासी बेमेतरा व आरती गहरवार (23) निवासी मुंगेली ने शनिवार को लिमतरा के पास शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाटापारा ITI में साथ पढ़ चुके हैं, जहां से उनका लव अफेयर शुरू हुआ था। पुलिस ने बताया कि शनिवार 23 सितंबर को दोनों घर से निकले। इसके बाद दोनों ने मुलाकात की और बाइक से दोनों बिलासपुर हाईवे पहुंचे। अपनी बाइक खड़ी की, लिमतरा पुल के पास बैग रखा, चप्पल उतारा और दोनों नदी में कूद गए।
हादसे की खबर तेजी से फैली और सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। छलांग लगाने के बाद दुर्गेश यादव किसी तरह तैरकर बाहर निकल गया लेकिन आरती डूब गई। शनिवार को उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद रविवार को भी सर्चिंग की गई फिर भी युवती का कुछ पता नहीं चला। तीसरे दिन सोमवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया। सोमवार को सर्चिंग दल को सफलता मिली। पानी के तेज बहाव के चलते युवती झाड़ी में फंस गई थी, जो बाहर नहीं निकल पाई। पानी ज्यादा होने से वो दिखाई नहीं दे रही थी। पानी कम होने के बाद युवती की लाश मिल पाई।
