भिलाई। आज उत्तम संयम धर्म दिवस के दिन दसलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान श्री 1008 सुमति नाथ भगवान श्री 1008 संभवनाथ भगवान के मंगल अभिषेक भक्तों ने श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 जैन भवन के प्रांगण में किया। इस अवसर पर शांति धारा करने का सौभाग्य प्रवीण, पियूष छाबड़ा, अनिल कासलीवाल, कन्हैयालाल, अप्पू बाकलीवाल, मितेश बाकलीवाल परिवार को मिला। इस अवसर पर आज ब्रह्मचारी भैया सम्यक जी ने 10 लक्षण धर्म की पूजन कराया जहां भक्ति संगीत के साथ श्रीमती साधना प्रदीप जैन बाकलीवाल वरुण जैन ने पूजन क्रिया संपन्न कराई। वहीं संचालन प्रशांत जैन ने किया।

आज दोपहर में भिलाई के श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर वैशाली नगर जैन मंदिर, श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर रूआबांदा, श्री पाश्र्वनाथ नेहरू नगर जैन मंदिर, श्री पाश्र्वनाथ धाम श्री मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के साथ भिलाई दुर्ग सभी मंदिरों में सुगंध दशमी और धूप केवल की क्रिया करते हुए शीतल नाथ भगवान श्रेयांश नाथ भगवान की मंगल पूजा अर्चना की संध्या सेक्टर 6 जैन मंदिर में भक्ति भाव के साथ श्री सुमति नाथ भगवान पारसनाथ भगवान की मंगल आरती पूजन भक्तों ने किया। रात्रि 8:00 बजे जैन जैन मिलन धारा धार्मिक डांडिया नृत्य का कार्यक्रम भी बालक बालिकाओं ने जैन भजनों पर किया।