रायपुर । छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश कहर बरपा रही है। कई जिलों में झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते एक हफ्ते पहले कई इलाकों में हुई बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के हालात थे, अब फिर से ऐसे ही हालात बन रहे है। बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस मानसून पूरे जिले में औसतन 882.4 मिमी बारिश हो चुकी है। कई जिलों में लगातार बारिश होने से धान के खेत में पानी भर गया। बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
छत्तीसगढ़ के अधिकांश ग्रामीण व शहरी इलाकों में बारिश का पानी पुल के ऊपर चढ़ गया है, बावजूद क्षेत्र के लोग जान-जोखिम में डालकर आवागमन करते नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षागत दृष्टिकोण से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसके अलावा जिले के शिवनाथ, सकरी, फोक नदी समेत डोठू नाला के किनारे बसे गांव के लोग बारिश के चलते अब परेशान हैं। क्योंकि, इन इलाकों में बीते दिनों बाढ़ का पानी घुस गया था, जिसके कारण प्रशासन को इन लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया था।