जगदलपुर। बस्तर के चित्रकोट वाटर फॉल की खूबसूरती अब पर्यटक रात में भी देख पाएंगे। यहां प्रशासन ने ट्रायल के रूप में कलरफुल लाइटें लगाई हैं। जिसका फोकस सीधे जल प्रपात पर है। रंगीन रोशनी के साथ एशिया के नियाग्रा फॉल के नाम से मशहूर इस जलप्रपात का नाइट व्यू काफी रोमांचित कर रहा है।

जगदलपुर से महज 39 किमी दूर पर स्थित चित्रकोट जल प्रपात इंद्रावती नदी पर है। यहां लाखों गैलन पानी करीब 90 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। गर्मी के दिनों में पानी की सबसे कम लगभग 3 धाराएं तो वहीं बारिश के दिनों में 7 से ज्यादा धाराएं नीचे गिरती हैं।
बारिश के कारण बस्तर के जलप्रपातों की खूबसूरती और बढ़ गई है। खासतौर पर चित्रकोट वॉटरफॉल पूरे शबाब पर है। यहां 90 फीट ऊपर से गिरते पानी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा और रोमांच को बढ़ाने के लिए यहां लाइटें लगाई हैं।
