भिलाई। दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले युवक को उसके घर से बाहर बुलाया और अपने साथ ले गए। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। बेहोशी की हालत में युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला 9 दिन पहले का है। केजु राईस मिल चौक के पास वार्ड नंबर 2 मिलपारा दुर्ग निवासी मानिकचंद साहू ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को 7 मोहलाई दुर्ग के रहने वाले छोटु गुप्ता, गोपाल गुप्ता और चंद्रकांत साहू उनके घर पर पहुंचे। बाहर से उनके बेटे सूरज साहू को आवाज देकर बुलाया और अपने साथ ले गए। इसके बाद इन लोगों ने सूरज साहू की बेरहमी से पिटाई कर संकल्प वि़द्या मंदिर के पास बेहोशी की हालत में छोड़ भागे।
इसके बाद सूरज साहू का दोस्त आयुष गुप्ता घर पहुंचकर बताया कि सूरज बेहोश पड़ा है। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और सूरज साहू को जिला अस्पताल ले गए। सूरज साहू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शंकराचार्य अस्पताल में सूरज साहू की बुधवार रात को मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मारपीट का सूरज साहू को घायल करने वाले छोटु गुप्ता, गोपाल गुप्ता और चंद्रकांत साहू को पहले की गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सूरज साहू की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।