भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की भिलाई इकाई द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर एक सार्थक पहल की। भिलाई चेंबर ने पहली बार कर्मकारों का सम्मान किया। उत्सव भवन वैशाली नगर में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई चेंबर द्वारा उन कर्मचारियों का सम्मान किया जो एक ही प्रतिष्ठान में रहकर वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को भिलाई चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा विशेष उपहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उसकी सेवा भावना को सराहा गया।

भिलाई चेंबर द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर संभवत: पहली बार ऐसा आयोजन किया जिसमें ऐसे कर्मकारों का सम्मान किया गया। विभिन्न प्रतिष्ठानों के 51 कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया। कन कर्मकारों में कुछ महिलाएं भी शामिल रहीं जो लंबे समय से एक ही प्रतिष्ठान में अपनी सेवा दे रही हैं। इस मौके पर उपस्थित चेंबर के पदाधिकारियों ने इन कर्मठ कर्मचारियों की सेवा को याद किया और उनके कार्य को सराहा। भिलाई चेंबर से सम्मान पाकर कर्मकार भी भावूक हो गए।

रोजगार मेले में 50 से अधिक युवाओं को मिली नौकरी
कार्यक्रम में दौरान वृहद स्तर पर रोजगार मेला का भी आयोजन किया गया। रोजगार मेला उन सभी युवाओं के लिए उपयोगी रहा जिन्हें रोजगार की तलाश थी। आज इस रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इनमें से कुछ युवाओं को अपायंटमेंट भी मिला। मंच से ही उन्होंने ज्वाइनिंग भी दी गई। इस दौरान 50 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। इन युवाओं में कुछ फ्रेशर भी थे जिन्होंने अपनी अपनी पसंद की कंपनियों में अपने लिए रोजगार पसंद किया। इन युवाओं को आईटी , एयरलाइन, टेलीकॉम, बैंकिंग, हॉस्पिटल, एनीमेशन, इंजीनियरिंग, वेल्डर,अकाउंटेंट आदि क्षेत्र में रोजगार दिया गया।

मुद्रा लोन के प्रति दिखा रूझान
छत्तीसगढ़ चेंबर के महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं की भीड़ रही। वहीं यहां मुद्रा लोन के लिए भी व्यपारियों में उत्सुकता देखी गई। इस शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा स्टॉल लगाया गया। इस शिविर में 5 व्यवसाइयों का लोन स्वीकृत किया गया। अजय भसीन ने बताया कि हमने पहली बार ऐसे कर्मचारियों को सम्मान के लिए चुना जिन्होंने एक ही प्रतिष्ठान में रहकर वर्षों से अपनी सेवाएं दी।
बर्थडे सेलिब्रेशन किया निरस्त
भिलाई चेंबर के इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन का जन्मदिन मनाने का भी कार्यक्रम रखा गया, लेकिन खुर्सीपार में युवक की हत्या के कारण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। मंच से मृतक मलकीत सिंह के परिवार के प्रति संवेदना भी जताई गई। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से सुनील मिश्रा, दिलीप इसरानी, अजय निदान, लक्षमण बक्तानि, प्रकाश मदनानी, सुधाकर शुक्ल, आदित्य, राहुल खूबचंदानी, आकाश दुदानी, अनुभव जैन, हरीश शर्मा व राजा परप्यानी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच का सफल संचालन शंकर सचदेव ने किया।