बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले मे मानवता को शर्मसार कराने वाला मामला सामने आया है। जिले के अर्जुंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास तालाब किनारे झाड़ियों में रविवार की सुबह एक नवजात शिशु मिला। हैवानों ने नवजात को नाजुक अवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया था। यहां के एक सफाई कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी और उसने नवजात को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। मामले में पुलिस अब यह घिनौना काम करने वाले की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सफाई कर्मचारी को झाड़ियों में नवजात बच्चा मिला। सफाई कर्मचारी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने अस्पताल पहुंच कर शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं डॉक्टर को समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया। इस मामले में पुलिस ने धारा 317 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। बच्चे को इस तरह झाड़ियों में फेंकने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सभी ग्राम कोटवारों को सभी गांव में मुनादी कराने का आदेश दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे कोई सुराग मिल सके।