कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामले में जिले के दीपका खदान में आकाशीय बिजली गिरने से दो डंपरों के परखच्चे उड़ गए। इन डंपरों के टायर सहित ग्लास तक टूट गए। वहीं पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि डंपर का टायर फटने से कैंपर वाहन उसकी चपेट में आ गया।
बता दें छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने का दौर जारी है। शुक्रवार को एसईसीएल की दीपका खदान के भीतर खड़े वाहनों पर बिजली गिरी। दीपका एक्सपेंशन के डंपर यार्ड में खड़े वाहनों पर आकाशीय बिजली गिरने से प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा। दो डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पास में खड़ी कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनिमत रही कि जिस समय बिजली गिरी उस समय डंपर में कोई सवार नहीं था।