सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में महिला की मौत हो गई। क्लीनिक संचालक ने इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और वहां से भाग गया। इधर घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर सीतापुर तहसीलदार पहुंचे। जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काराबेल निवासी अनिता लकड़ा (45) मिश्रा फार्मेसी में इलाज के लिए परिजन लेकर पहुंचे। । मिश्रा फार्मेसी के संचालक निरंजन मिश्रा ने महिला को दवाएं दीं थी। बुधवार को अनिता लकड़ा के पैरों में तेज दर्द होने पर परिजन उसे लेकर फिर से मिश्रा फार्मेसी पहुंचे थे। निरंजन मिश्रा ने महिला को एक इंजेक्शन दिया। इसके बाद अनिता लकड़ा की हालत बिगड़ गई। जब महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो निरंजन मिश्रा अपने वाहन से परिजनों के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और वहां भाग निकला। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन व उपचार के कारण अनिता लकड़ा की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरूवार को महिला के शव का पोस्टमार्ट कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला की मौत एवं परिजनां के हंगामें के बाद सीतापुर तहसीलदार ने क्लीनिक को सील कर दिया है। बिना लाइसेंस के ही क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। वहीं सीएमएचओ ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।