रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त विभाग को राजधानी रायपुर के तात्यापारा-शारदा चौक मार्ग के चौड़ीकरण की मंजूरी एक सप्ताह के भीतर देने के निर्देश दिये हैं। सीएम बघेल के निर्देश के बाद अब जल्द ही तात्यापारा-शारदा चौक मार्ग और चौड़ा हो जाएगा। सीएम बघेल के इस कदम का उद्देश्य जनता के एक बड़े वर्ग को लाभ पहुंचाना है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि यह सड़क चौड़ीकरण परियोजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे तेजी से पूरा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तात्यापारा-शारदा चौक मार्ग राजधानी शहर के मध्य में स्थित है और काफी हलचल वाला क्षेत्र है। यहां के निवासियों को रोजाना यातायात जाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके आलोक में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुशल यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वित्त विभाग को इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि तात्यापारा से लेकर शारदा चौक तक सड़क पर काफी भीड़ रहती है। शहर का एक महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण, इस पर प्रतिदिन भारी यातायात दबाव रहता है, जिससे सैकड़ों लोगों को असुविधा होती है। इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण से न केवल यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी बल्कि जनता को कई सुविधाएं भी मिलेंगी।
