कोरबा। बालको थाना पुलिस रेलवे अफसर के घर हुई चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं पाई कि चोरों ने एक और मकान में धावा बोल दिया। सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखी स्कूटी समेत जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने परिवार को दी। उनके लौटने के बाद चोरी किए गए सामान का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बालको थाना अंतर्गत साईं चौक के पास भद्रपारा में अभिषेक अनंत का मकान स्थित है। वह रायपुर में रहते हैं, जबकि उनके भद्रपारा स्थिति मकान में मां और बहन रहती है। बीते कुछ दिनों से मां बेटी बाहर गए हुए हैं। उनके घर में ताला लगा हुआ था। सुबह पड़ोसी घर से बाहर निकले तो अभिषेक के मकान का दरवाजा खुला मिला। जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने अभिषेक के दोस्त विशाल चौहान को दी।
उसने वीडियो कॉलिंग कर अभिषेक को मकान में चोरी होने की जानकारी दी। साथ ही मामले से पुलिस को अवगत कराया। फोन पर मिली जानकारी के अनुसार चोर घर के बाहर रखी स्कूटी सहित अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लेकर गए हैं, लेकिन परिजनों के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।

सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा मिला। वहीं, मकान के भीतर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा टूटा था, उसमें रखा सामान फैला हुआ था। चोरों ने घर में खड़ी स्कूटी को चुरा लिया था। संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने अलमारी में रखी नगदी व जेवरात को भी चोरी किया है। हालांकि घर से चोरी किए गए सामान की जानकारी परिवार के लौटने पर ही होगी।
इससे पहले चोरों ने न्यू भद्रपारा घासीदास चौक में रहने वाले रेल अफसर रोहित कुमार प्रधान के घर को निशाना बनाया था। उस मकान से चोरों ने 70,000 रुपये नगदी के अलावा करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण चुराए थे। मामले में बालको पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शूरू कर दी है।