बिलासपुर। शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने चांदी के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। युवक के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवर बरामद किए गए जिनका कुल वजन लगभग 63 किलो हैं। यह सभी पायल व चेन के रूप में हैं। जिसकी कुल कीमत 44 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोडपारा सीताराम मंदिर के पास एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चांदी के गहने रखे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से करीब 1781 जोड़ी पायल 149 चैन सहित कुल 63 किलो चांदी जब्त की है। जब्त किए गए गहनों की बाजार में कीमत करीब 44 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में युवक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। युवक ने बताया कि वह मथुरा से चांदी के जेवर लेकर बिलासपुर पहुंचा था। पुलिस ने चांदी के सारे जेवर को जब्त कर लिया है।