मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादीशुदा प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देख उसके पति ने आरक्षक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया। गंभीर हालत में आरक्षक को बिलासपुर के अपालो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रोहित सिंह परिहार का अवैध संबंध मुंगेली के शिक्षक नगर में रह रही शादीशुदा महिला के साथ चल रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात अपनी वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। प्रेमिका ने बताया कि उसका पति घर से बाहर गया है। इस दौरान दोनों आपत्तिजनक हालत में थे और तभी पति पहुंच गया। दोनों को ऐसी हालत में देख पति गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने हासिए से आरक्षक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है। फिलहाल इस मामले में आरक्षक का बयान नहीं आया है। वहीं घटना के बाद पति-पत्नी फरार बताए जा रहे हैं।