-दीपक रंजन दास
छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईएएस अफसर कथित “हनी-ट्रैप” में उलझ गए हैं. उनकी एक पुरानी मित्र ने उनके खिलाफ प्यार में धोखा देने की एफआईआर दर्ज कराई है. अफसर ने भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रही है. अफसर ने हाल ही में एक आईपीएस अफसर से आदर्श विवाह किया है. मामले में कौन सही है और कौन गलत, इसका खुलासा तो विवेचना के बाद ही होगा पर फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है. आईएएस अफसर पर आरोप लगाने वाली महिला तलाकशुदा है. वह विवाह करने या फिर 1.5 करोड़ रुपए देने के लिए दबाव बना रही है. वह उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही है. दरअसल, यह कोई “हनी ट्रैप” का मामला नहीं है. हद से हद इसे “सेक्सटॉर्शन” का केस माना जा सकता है. इसमें महिलाएं लोगों को अपने करीब आने देती हैं, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं, फ्लर्ट करती हैं, फोन पर गंदी बातें करके उसे टेप करती हैं और बाद में इन सबूतों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करती हैं. इस तरह के मामले पिछले कुछ दशकों में बहुत तेजी से बढ़े हैं. सोशल मीडिया ने इस आग में घी डालने का काम किया है. “हनी-ट्रैप” में खूबसूरत महिलाओं का इस्तेमाल जाल बिछाने के लिए किया जाता है. जासूसी में इन महिलाओं के जरिए उन लोगों से सम्पर्क स्थापित किया जाता है जिनके पास महत्वपूर्ण सूचनाएं हो सकती हैं या फिर जिनका इस्तेमाल करके अपना उल्लू सीधा किया जा सकता है. इतिहास में मार्गरेटा गीर्टुइडा मैकलियोड का नाम प्रसिद्ध हुआ है. उन्हें “माता हारी” के नाम से बेहतर जाना जाता है. उनकी खूबसूरती और शोहरत का इस्तेमाल फ्रांस और जर्मनी दोनों देशों ने किया और फिर डबल एजेंट होने के आरोप में उन्हें मृत्युदंड दे दिया गया. पामेला बोर्डेस भी “हनी ट्रैप” का हिस्सा थी. भारत में “हनी ट्रैप” का इतिहास वैदिक कालों तक जाता है. जब क्रोध में ऋषि विश्वामित्र ने एक नए दिव्य स्वर्गलोक का निर्माण प्रारंभ कर दिया तो देवराज इंद्र घबरा गए. उन्होंने विश्वामित्र की तपस्या भंग करने के लिए अपनी सबसे सुन्दर अप्सरा मेनका को भेज दिया. पर आधुनिक नारी जागरूक और सशक्त है. वह अपनी क्षमताओं का उपयोग स्वयं अपने लिए करना भी खूब जानती है. वह चाहे तो चुटकियों में किसी का भी करियर तबाह कर सकती है. पिछले दो दशकों में ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं जहां कथित प्रेमिकाओं ने अपने बॉयफ्रेंड से तगड़ी रकम वसूली और फिर अपने ओरिजिनल बॉयफ्रेंड से ब्याह रचा लिया. ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां युवतियां विवाह के तुरन्त बाद जेवर नगदी लेकर फरार हो गई हैं. शमा परवाने का यह रिश्ता जितना दिलचस्प है, उतना ही खतरनाक भी. शायर जिगर मुरादाबादी ने खूब लिखा है – ‘ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है.’
Gustakhi Maaf: हनी ट्रैप में उलझे आईपीएस के आईएएस पति
