भिलाई। कृषि विभाग के अफसर घर पर लाखों की चोरी हो गई है। अहिवारा में कार्यरत कृषि विस्तार अधिकारी उपेन्द्र प्रसाद देवांगन ने अपनी पत्नी को भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में डिलवरी के लिए भर्ती कराया है इधर पीछे से चोरों ने उनके घर से लाखों के जेवर पार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 28 अगस्त से 6 सितंबर के बीच की है। कृषि विस्तार अधिकारी उपेन्द्र प्रसाद की पत्नी को बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वजह से उपेन्द्र का भिलाई आना जाना लगा हुआ था। 6 सितंबर को उनके पड़ोसी ने बताया कि अहिवारा में उनके घर के पीछे का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद उपेन्द्र अपने घर पहुंचा और देखा कि बेडरूम में अलमारी खुली पड़ी है और उसमें रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी गायब है।
चोरों ने घर की अलमारी से दो सोने के मंगल सूत्र 02 नग, कान का सेट, सोने का ब्रेसलेट, सोने का झुमका 1 जोडी, 5 सोने की अंगूठियां, 3 सोने का टॉप, सोने का छोटा लाकेट, 3 सोने की फुल्ली, चांदी का बर्तन, बच्चो वाला प्लेट, गिलास ,कटोरी ,चम्मच , चांदी की पायल 2 जोडी, चांदी का मूर्ति, 10 चांदी के सिक्के व नगदी रकम 5000 चोरी हो गए। नंदिनी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।