जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने एक ऐसे किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी दुकान को मिनी शराब दुकान बना रखा था। आसपास के लोगों को देशी से लेकर अंग्रेजी शराब खरीदने के लिए शराब की दुकानों तक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी। लंबे समय दुकानदार यह कारोबार कर रहा था। इस बीच पुलिस को खबर मिली और ग्राहक बनकर दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी, अंग्रेजी शराब के साथ बियर भी जब्त की। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने किराना दुकान संचालक मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिरीमडेगा निवासी मुकेश शर्मा अपने किराना दुकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस को यह भी पता चला कि मुकेश शर्मा अपनी दुकान में अलग अलग ब्रांड की शराब के साथ बियर व देशी शराब भी बेच रहा है। एक तरह गांव में उसने पूरी शराब की दुकान खोल रखी थी।
पुलिस ने यहां दबिश देकर मेकडॉवल व्हीस्की 15 पौव्वा, फ्रंट लाईन विस्की 9 पौव्वा, फ्रंट लाईन ब्लू विस्की 13 पौव्वा, मूड ऑफ विस्की 8 पौव्वा, गोवा स्पेशल विस्की 52 पौव्वा, गोल्डन गोवा विस्की 34 पौव्वा, चार्ली बोदका एक बोतल, मैजिक मोमेंट बोदका दो पौव्वा, 3 सिंबा केन बियर, सिम्बा बियर 28 बोतल व प्लेन देशी शराब का पौव्वा बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत 26600 रुपए बताई जा रही है। वहीं शराब बेचकर कमाई गई रकम 4350 रुपए भी पुलिस ने जब्त किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अंबरीश शर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र रात्रे, महिला आरक्षक राजकुमारी पैंकरा, लालसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
