रायपुर। मुंबई में एयर होस्टेस ट्रेनिंग कर रही के न्यू राजेंद्र नगर रायपुर की रहने वाली युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। मुंबई के पवई इलाके के एक फ्लैट में उसका शव मिला। युवती की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पवई पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के राजेन्द्र नगर एरिया की रहने वाली 23 साल की रूपल ओगरे का हाल ही में एयर होस्टेस के लिए सलेक्शन हुआ था। वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अंधेरी मरोल में एनजी कॉम्प्लेक्स में बड़ी बहन और एक दोस्त के साथ फ्लैट में रहती थी। उसकी बहन और उसक बॉयफ्रेंड विगत गांव गए हुए थे। इसके दूसरे दिन उसका शव संदिग्ध हालत में फ्लैट में मिला। मुंबई की पवई पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस मृतका के मोबाइल और फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रायपुर में परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।