बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिल में रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया। दरअसल आरोपी ने हत्या को आत्महत्या या हादसे का रूप देने के लिए यह किया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
बता दें शनिवार की सुबह दोमुहानी गांव के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तोरवा थाने की पुलिस ने जांच में पाया कि युवक की हत्या की गई है। आसपास गांव में पूछताछ करने पर युवक को लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के आसपास का बताया जा रहा है।
शरीर पर चोट के निशान
पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद आरोपी इसे हादसा या आत्महत्या का मामला बनाना चाहता था इसलिए उसने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस को मृतक के पैर में रस्सी लिपटी भी दिखी है। लाख कोशिशों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों में मृतक की तस्वीर भेजी है और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अभी नहीं कराया है। पुलिस का कहना है कि पहले शव की शिनाख्त हो जाए उसके बाद पीएम कराया जाएगा।
