बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्कूल जा रहे भाई-बहन हादसे का शिकार हो गए। दोनों साइकिल से स्कूल जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व तहसीलदार घटना स्थल पहुंचे और लोगों को समझाइश दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाले किराना दुकान संचालक लालू केवट की भांजी और भांजा यहां सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। कक्षा दसवीं की छात्रा भावना केवट और कक्षा सातवीं के छात्र आयुष केवट साइकिल पर सवार होकर शनिवार सुबह सात बजे बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे। इस बीच नगर निगम जोन 2 ऑफिस जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल टंकी के पास मोड पर तेज रफ्तार एक हाइवा ने दोनों को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।