गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक सनकी बाप ने अपने दुधमुहें बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे का शव जंगल में फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना में पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे के शव को उतारा और पीएम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस हत्यारे बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में जंगल में फंदे से लटकी बच्चे की लाश मिली। बच्चा महज 10 माह का बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को उतरवाया। बच्चे को जींस व शर्ट का फंदा बनाकर लटकाया गया। आसपास पूछताछ में ग्रामीणों ने बच्चे की हत्या के पीछे उसके पिता का हाथ होना बताया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में बच्चे के पिता दौलत बंजारे को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। दौलत बंजारे को मानसिक बीमार बताया जा रहा है। हालांकि बच्चे की हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।