बीजापुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आरक्षक की नक्सलियों ने हत्या कर दी। रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर घर पहुंचे आरक्षक का नक्सलियों ने पहले अपहरण किया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक कर चले गए। मामला जिले थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डुवालीपारा का है। जवान पिछले 24 अगस्त से अवकाश पर अपने गृह ग्राम जांगला आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार जवान का नाम बुधराम अवलम है। जिले के तोयनार थाने में पदस्थ था। रक्षाबंधन के दिन बुधवार को अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से छोड़ने गंगालूर डुवालीपारा गया था। इसकी जानकारी मिलने पर नक्सलियों ने सादी वेशभूषा में उसे घेरा और अपहरण कर ले गए। अपहरण के कुछ घंटों पर उसकी धारदार हथियार से वार कर जान ले ली। हत्या के बाद गुरुवार की सुबह गांव के नजदीक जवान के शव को फेंक कर भाग निकले। गांव वालों ने शव देखकर परिजनों व पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।