रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। अस्पताल से निकलने के बाद एंबुलेंस यहां एक मेडिकल स्टोर्स की सीडियों से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। मामला जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार तमनार अस्पताल से एक मरीज को लेकर एंबुलेंस चालक कमल दास महंत (35) रवाना हुआ। अभी वह अस्पताल से निकला ही था कि 15-20 कदम की दूरी पर वो पटनायक मेडिकल स्टोर की सीढ़ियों से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। ड्राइवर कमल दास महंत हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एंबुलेंस के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने घायल एंबुलेंस चालक को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस की पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि अचाकन एंबुलेंस अनबैलेंस हुई और सीडियो से टकरा गई। संभवत: चालक को चक्कर आया और यह हादसा हो गया। वहीं पुलिस को अनुमान है कि चालक को हार्ट अटैक आया होगा जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी जुटाया है। फिलहाल जांच जारी है।
