कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां भानुप्रतापपुर से कांकेर की ओर जा रही एक कार में देवरी के पास सुबह करीब 6 बजे अचानक आग लग गई। कार की बोनट से धुआं निकला और आग लग गई। आग लगता देख चालक तुरंत कार को सड़क किनारे रोककर बाहर निकला और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे बढ़ती चली गई।
कार में अचानक आग लगने से चालक भी सकते में आ गया। देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ने लगी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझ पाती तब तक कार पुरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है।




