भिलाई। नेशनल हाईवे पर लहराते हुए ट्रक ड्राइव करना चालक को भारी पड़ गया। हाईवे पेट्रोलिंग नंबर 3 ने चरोदा के पास ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे और तीनों शराब के नशे में धुत थे। यातायात पुलिस ने ब्रेथएलेनाईजर से जांच की तो शराब की मात्रा 318 MG तक पाई गई। यातायाज पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त किया और मुख्यालय ले आई। आगे प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं चालक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें सोमवार को नेशनल हाईवे पर दोहपर करीबन 3 बजे चरोदा के पास रायपुर से दुर्ग की ओर ट्रक क्रमांक एमएच 36 एफ 2545 लहराते हुए आती दिखाई दी। यह देख हाईवे पेट्रोलिंग 03 के कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया गया और उसे रुकवाया। ट्रक चालक का ब्रेथएनेलाईजर मशीन के चेक किये जाने पर 318 एमजी शराब का सेवन करना पाया गया। चालक के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे। यातायात पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। बता दें यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में अब तक शराब सेवन कर चालाने वाले कुल 207 मामलों में 20 लाख 70 हजार जुर्माना वसूला है।