कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मोबाइल टावर में लगी बैटरी चुराने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने इस गिरोह के कुल 8 शातिर चोरों को पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने 32 बैटरी व स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। आरोपी इन बैटरियों को दिल्ली ले जाकर बेचने की तैयारी में थे लेकिन इससे पहले की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कोंडागांव पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। मोबाइल टावर की बैटरी काफी एक्सपेंसिव होती है और इसकी अच्छी खासी कीमत भी मिलती है। इसी वजह से चोरों के निशाने में यह बैटरियां थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार ऐसे चोरों पर नजर रख रही थी। सोमवार को जांच के दौरान सरगीपाल पारा में दो स्कॉर्पियो वाहन रोके गए। जांच के दौरान उसमें मोबाइल टावर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी मिली।
इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो चालकों से पूछताछ की तो पहले तो वे गोल मोल जवाब देने लगे लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने सारी सच्चाई बता दी। इन लोगों ने बताया कि वे व उनके साथी लंबे समय से मोबाइल टावर में लगी बैटरी चुराते रहे हैं। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने 32 बैटरियां बरामद की और इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मेरठ उत्तर प्रदेश के शेरखान, अक्षय खटिक, मनोज कुमार, मेहबूब अली, मो साहजान, अफजाल, निमे सिंह उर्फ विराट तथा कोंडागांव निवासी दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू शामिल है है।

इन क्षेत्रों से पार की थी मोबाइल टावर की बैटरी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने अलग अलग क्षेत्रों में लगे मोबइल टावरों से बैटरियां चुराई हैं। आरोपियों ने बताया इन लोगों ने कोंडागांव के ग्राम माकड़ी, कुम्हारपारा, बालोद के गुंडरदेही, रनचिरई, अर्जुंदा, जिला बस्तर के भानपुरी इलाके के मोबाइल टावर में लगे कुल 32 बैटरियां चुराई। चोरी की बैटरियों को कोंडागांव में दिनेश देवांगन के घर पर रखे थे। आरोपियों का प्लान था कि सभी बैटरियों को दिल्ली जाकर बेचें। इसकी तैयारी कर रहे थे और इसबीच सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।