भिलाई। छत्तीगसढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के फामूले पर दावेदारों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है। दुर्ग जिले में इस समय वैशाली नगर विधानसभा हॉट सीट बना हुआ है और यहां दावेदारों की लंबी फेहरिस्त जमा हो रही है। इसी कड़ी में सुपेला क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गा प्रसाद ताम्रकर (दुर्गेश ताम्रकर) ने भी टिकट की मांग की है। अपने लंबे राजनीतिक अनुभव व लगातार किए गए प्रयासों का हवाला देते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम आवेदन किया है।
दुर्गेश ताम्रकर के राजनीतिक सफर की बात करें तो वे वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर (इंटक) छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष है। इससे पहले वे विभिन्न पदों पर रहे हैं। 1998 में युवक कांग्रेस सुपेला कोसानाला वार्ड अध्यक्ष रहे। 2003 से 2008 तक ब्लॉक महामंत्री व 2009 में नगरीय निकाय के ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। दुर्गेश ताम्रकर 1998 से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और तब से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।
वैशाली नगर सीट जीत का दावा
आवेदन के माध्यम से दुर्गेश ताम्रकर ने अपने लंबे अनुभव के आधार पर जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा है कि वैशाली नगर विधानसभा से उन्हें टिकट देने पर ताम्रकार समाज, सतनामी समाज के अलावा, यूपी बिहार के मतदाता उन्हें भरपूर सहयोग करेंगे। ताम्रकार समाज के 40 हजार तथा यूपी बिहार के 1 लाख 30 हजार मतदाता के साथ में विधानसभा क्रमांक 66 की जीत सुनिश्चित हो जायेगी। बता दें दुर्गेश ताम्रकर ने 2018 में भी वैशाली नगर सीट से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन तक कांग्रेस ने बदरुद्दीन कुरैशी को टिकट दे दिया था।