दुर्ग। शहर में एक दुकानदार को नौकर के भरोसे दुकान छोड़ना भारी पड़ गया। दरअसल दुकानदार अपनी बहन को लेने नागपुर गया था और पीछे से दुकान की देखभाल करने पत्नी को कहा। पत्नी दुकान नौकर के भरोसे छोड़कर चली गई। इस बीच उसने दुकान से एक लैपटाप, नगदी रकम और मालिक की बाइक लेकर फरार हो गया। वापस लौटने के बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने धारा 381 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हरनाबांधा निवासी नीधिश खंडेलवाल (43) की स्टेशन रोड पर किराने व मनिहारी का दुकान है। 18 अगस्त की सुबह वह अपनी बहन को लाने नागपुर गया और दुकान देख रेख की जिम्मेदारी पत्नी किरण खंडेलवाल को दी। दोपहर करीब 12.30 बजे किरण खंडेलवाल जरूरी काम आने से नौकर मनीष कुमार कश्यप को दुकान सौंप कर चली गई। लगभग एक घंटे बाद जब वह लौटी तो दुकान का शटर गिरा था और उसमें ताला लगा था।
दुकान बंद देख किरण खंडेलवाल ने अपने पति को फोन लगाया और इसकी जानकारी दी। पति के कहने पर पत्नी ने आसपास पतासाजी की तो उनकी दुकान के पास की एक पान दुकान वाले ने बताया कि उसके नौकर मनीष ने चाबी उसे दी है। इसके बाद किरण खंडेलवाल ने जब दुकान खोला तो काउंटर से लैपटॉप व दो मोबाइल फोन गायब मिले। गल्ले का ताला भी टूटा था और उसमें से करीब 70 हजार कैश गायब हो गया। यहीं नौकर दुकान के बाहर खड़ी उनके पति की बाइक भी लेकर भाग गया था। दूसरे दिन 19 अगस्त को पति वापस लौटा और अपने नौकर मनीष कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।