भिलाई। दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात राह चलते शख्स पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। यही मदद के लिए आए शख्स के साढू भाई को भी मारकर घायल कर दिया। इस मामले में छावनी थाना पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 327-IPC, 34-IPC, 506(B के तहत अपराध दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की यह घटना शास्त्री नगर कैंप 1 की है। ठेले में फेरी लगाकर सब्जी का व्यापार करने इदरीश अली शास्त्री नगर, केम्प 1, पृथ्वी किराना के पास किराए के मकान में रहता है। शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे वह अपने घर जा रहा था। इस बीच शास्त्री नगर, केम्प 1, मुस्लिम कब्रिस्तान सुलभ के पास पहुंचा तो वहां मोहल्ले के तीन बदमाश युवक अंश, योगेश और आयुष बैठे थे।
तीनों ने इदरीश अली का रास्ता रोका और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। इदरीश ने पैसे देने से मना किया तो तीनों ने उससे मारपीट कर दी। यही नहीं इस बीच आयुष नाम के युवक ने अपने पास रखी चाकू जैसी नुकीली चीज से इदरीश पर वार कर दिया। इसके बाद इदरीश ने शोर मचाया तो उसका साढू राजू सोनकर बीच बचाव करने आया तो अंश नाम के युवक ने उस पर भ्ज्ञी चाकू जैसी नुकीली चीज वार कर दिया। इससे राजू सोनकर दाहिने गाल, सिर के दाहिने तरफ चोट आई। इसके बाद तीनों बदमाश गाली देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद इदरीश थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
