भिलाई। विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कुल 11 शहर व जिलों में नई नियुक्तियां की है। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित इन नियुक्तियों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। की गई सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
जिन शहर व जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं, उनमें – शक्ति से त्रिलोकचंद जायसवाल, बिलाईगढ़-सारंगढ़ से अरूण मालाकार, महेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से अशोक श्रीवास्तव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से अनिल मानिकपुर, कोरिया से प्रदीप गुप्ता, राजनांदगांव (ग्रामीण) से भागवत साहू, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही (जीपीएम) से उत्तम वासुदेव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से गजेन्दर ठाकरे, बस्तर (शहर) से सुशील मौर्य, नारायणपुर से रजनू नेताम और कवर्धा से हरीराम साहू शामिल हैं।
