रायपुर। राजधानी रायपुर की एक बस्ती में बदमाशों की कारगुजारी के कारण कई परिवारों के वाहन जलकर खाक हो गए। मंगलवार सुबह स्वतंत्रता दिवस की खुशी के साथ सभी जागे लेकिन जैसे ही घर के बाहर पहुंचे तो गाड़ियां जली मिली। बदमाशों ने 10 से ज्यादा मोटरसाइकिलों को फूंक दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह पूरी घटना रायपुर के सड्डू बस्ती क्षेत्र की है। यहां 14 अगस्त की रात को कई बदमाशों ने एक साथ कई गाड़ियों में आग लगा दी। जिस समय गाड़िया जल रही थी उस समय घर पर सभी सो रहे थे। मंगलवार की सुबह जब जागे और बाहर निकले तो सभी की गाड़ियां जली मिली। दरअसल बस्ती में लोग अपने वाहन घरों के बाहर ही खड़ी कर देते हैं। बदमाशों ने इस दौरान 10 से ज्यादा मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया।
जलकर खाक हो चुकी थी गाड़ियां
बस्ती के लोगों ने जब देखा तो सभी गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। इसके बाद बस्ती वालों की इसकी शिकायत थाने में कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगार रही है ताकि बदमाशों का कुछ सुराब मिल सके। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। बहरहाल गाड़ियां जल जाने से यहां के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। राजधानी रायपुर में यह पहला मामला नहीं है कुछ दिन पहले भी कोतवाली थाना परिसर में बदमाशों ने जब्त वाहनों को फूंक दिया था। इस मामले में पुलिस आसपास के कुछ घुमंतू बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था।
