भिलाई। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर में जगह जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। इसी कड़ी में शहर के प्रख्यात हॉस्पिटल बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हर्षोल्लास के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. जय तिवारी ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगीत गाया गया। इस दौरान अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. जय तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी और इसका महत्व बताया। हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. राहुल सिंह ने भी हॉस्पिटल स्टाफ को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान हॉस्पिटल परिसर में कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का का समापन अस्पताल के डायरेक्टर ऑपरेशन डॉ. अरूण मिश्रा के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी पर अपने विचार रखे और सभी से स्वच्छता बनाएं रखने की अपील की। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के ट्रस्टी, कार्यकारी निदेशक, चिकित्सा निदेशक, चिकित्सा अधीक्षक, निदेशक (संचालन), मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं समस्त विभागाध्यक्ष के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।