रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) से लोरमी विधानसभा से विधायक धर्मजीत सिंह रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान रिटायर्ड IFS एसएसडी बड़गैया और धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने भी बीजेपी का दामन थामा लिए हैं। बीजेपी प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व सीएम रमन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बता दें लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी। पिछले दिनों पीएम मोदी की सभा में भी वे दिखे और लगातार भूपेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे थे। अतत: रविवार को उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े दल बीजेपी में शामिल होना मेरे लिए बेहद गौरव का पल है।
धर्मजीत सिंह कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके हैं। फिलहाल वो जेसीसीजे के मुंगेली से विधायक हैं। साल 1998 में पहली बार वो लोरमी से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। साल 2003, 2008 में भी काग्रेस के टिकट पर लोरमी से विधायक बने। वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें दो बार उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भी मिल चुका है। जब अजीत जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) पार्टी बनाई तो वो जोगी के साथ खड़े हो गए और जेसीसीज ज्वॉइन कर लिया। साल 2018 में जेसीसीजे के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे और उन्हें विधायक दल का नेता बनाया गया था। धर्मजीत सिंह पिछले साल तक जेसीसीजे के विधायक थे। पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें जेसीसीजे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।





