गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कार्पियो से टकराने से मोटर साइकिल के दो टुकड़े हो गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पाण्डुका थाना क्षेत्र के मोड़ के पास हुआ है। दो बाइक व स्कोर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी हादसे के संबंध में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
गरियाबंद में बड़ा हादसा : स्कार्पियो से टकराकर मोटरसाइकिल के हुए दो टुकड़े, पांच लोग घायल
