बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कुटरू इलाके की दरभा सड़क को कई जगह से काटकर मार्ग बंद कर दिया है। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर सड़क मरम्मत व खनिज परिवहन का विरोध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू थाना क्षेत्र के केतुलनार से दरभा को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर सड़क को नक्सलियों ने शनिवार व रविवार की मध्य रात को कई जगहों से काटकर मार्ग को बंद कर दिया हैं। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम यहां बैनर-पोस्टर लगाया गया है। बैनर-पोस्टर में नक्सलियों ने सड़क मरम्मत व खनिज परिवहन का विरोध जताया है। एएसपी चन्द्रकांत गवर्णा ने बताया कि दरभा कच्ची सड़क को एक-दो जगह से काटने की सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी दरभा गांव के लिए रवाना कर दिया गया है।




