भिलाई। एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय भिलाई तीन के परिसर में अहिवारा के बागडूमर ग्राम पंचायत के पंच सुखीराम रावत (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। सुखीराम एक दिन पहले ही गुरुवार को अपने एक साथी पंच के साथ पेशी के सिलसिले में भिलाई-3 के एसडीएम कार्यालय आया था। पेशी के बाद वह लौट गया लेकिन आज सुबह उसकी लाश कार्यालय परिसर में लटकी मिली। मामले मे पुरानी भिलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8 बजे के आसपास भिलाई 3 के एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने परिसर के बाउण्ड्रीवाल के ऊपर लगे लोहे के सरिया के सहारे शव को लटके देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल भिलाई -3 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान बागडूमर के पंच सुखीराम रावत के रूप में की गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बताया जाता है कि सुखीराम रावत अपने साथी पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में पेशी पर आया था। इसके बाद वे लौट गए थे। बाद में सुखीराम यादव वापस कब और कैसे यहां पहुंचा यह जानकारी नहीं मिल पाई है। उसने आत्महत्या क्यों की इसकी भी वजह सामने नहीं आई है। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक की धारा 40 के तहत एसडीएम कार्यालय में पेशी चल रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जाएगी।